सैफ के पटौदी पैलेस में हुई 'एनिमल' की शूटिंग, इतना आलीशान है 800 करोड़ का शाही महल

5 DEC 2023

Credit: Kareena\Youtube

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. रिलीज के साथ ही फिल्म तूफानी रफ्तार से कमाई कर रही है. 

इतना रॉयल है पटौदी पैलेस

एनिमल के एक्शन और रोमांस के साथ दर्शकों को फिल्म में दिखाई गईं लोकेशन्स भी काफी पसंद आ रही हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में दिखाया गया रणबीर कपूर का रॉयल फैमिली हाउस असल में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का पटौदी पैलेस है. 

ईटाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, फिल्म के एक पार्ट की शूटिंग सैफ अली खान के पैतृक हाउस पटौदी पैलेस में हुई है.

पटौदी पैलेस को एनिमल में रणबीर का शाही घर दिखाया गया है, जिसकी असल में कीमत 800 करोड़ के आसपास है.

जानकारी के लिए बता दें कि पटौदी पैलेस साल 1935 में पटौदी खानदान के अंतिम शासक इफ्तिखार अली खान ने बनवाया था. घर के इंटीरियर में इंडियन और इस्लामिक थीम की झलक देखने को मिलती है.

पटौदी पैलेस गुरूग्राम से लगभग 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. सैफ और करीना अपने बेटों संग अक्सर यहां छुट्टियां मनाने जाते हैं. कपल की तस्वीरों में कई बार ग्रैंड पटौदी पैलेस की झलक दिख चुकी है.

एनिमल की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर लीड रोल में हैं, जबकि बॉबी विलेन बने हैं. अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना का भी फिल्म में अहम रोल है.