30 July 2024
Credit: Social Media
रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से 2022 में इंटीमेट वेडिंग की थी. शादी के बाद दोनों एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
रणबीर कपूर पत्नी आलिया भट्ट से 11 साल बड़े हैं. हाल ही में एक लेटेस्ट इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया संग अपने ऐज गैप पर बात की.
Nikhil Kamath संग बातचीत में रणबीर बोले- मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने ऐसे शख्स से शादी की, जो एक दोस्त के तौर पर भी मुझसे काफ क्लोज है.
हम एक दूसरे से खूब बातें कर सकते हैं, हंस सकते हैं, बिचिंग कर सकते हैं. वो मेरी बेस्ट फ्रेंड है. मैं इस मामले में काफी लकी हूं.
आलिया एक शानदार इंसान हैं. वो मुझसे 11 साल छोटी हैं. सबसे फनी बात ये है कि जब पहली बार मैं उनसे मिला था, तब वो 9 साल की थीं और मैं 20 साल का था.
उस समय हमने साथ में फोटोशूट किया था, क्योंकि संजय लीला भंसाली चाइल्ड मैरिज को लेकर 'बालिका वधू' नाम की फिल्म बनाना चाहते थे. तब पहली बार मैं आलिया से मिला था. अब ये बात कहनी थोड़ी अजीब लगती है.
आलिया की तारीफ में रणबीर ने आगे कहा- आलिया वो इंसान हैं, जिनसे मिलकर मुझे लगा कि ये स्पेशल हैं. आलिया जितनी शानदार एक्टर, आर्टिस्ट, बेटी और बहन हैं उनके लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत है.
मुझे आलिया के साथ हॉलीडे पर जाना भी पसंद है और घर में रहना भी. रणबीर ने कहा कि आलिया उनके लिए कहीं ज्यादा एफर्ट्स करती हैं. एक्टर बोले- जितना मैं उनके लिए बदला हूं, उससे ज्यादा वो मेरे लिए बदल गई हैं.
वो पहले बहुत लाउड टोन में बोलती थीं. लेकिन बड़े होते वक्त मेरे पिता की लाउड टोन मुझे परेशान करती थी, इसलिए आलिया ने अपनी ये चीज बदली है.
जिंदगी के 30 साल जिस तरह से बात की हो, उसे अचानक बदलना आसान नहीं है. वो कई चीजें ऐसी करती हैं, जिनसे मुझे आरामा मिलता है. पर मुझे नहीं लगता कि मैंने इतना आलिया के लिए किया है.