छिपकर रोते थे रणबीर-मां का हाल था बुरा, ऋषि कपूर के निधन से टूटा परिवार, पिता की याद में भावुक हुई बेटी

20 oct

Credit: Instagram

दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर की लाडली बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज 'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' से अपना डेब्यू किया है.

रिद्धिमा का खुलासा

शो के प्रमोशन के दौरान रिद्धिमा कपूर ने अपनी फैमिली और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. पिता ऋषि कपूर को याद कर वो इमोशनल हो गईं.  

रिद्धिमा ने बताया कि पिता ऋषि कपूर के निधन से उनका परिवार टूट गया था. रणबीर और नीतू कपूर दोनों अलग-अलग कमरों में रोते थे. 

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में रिद्धिमा कपूर ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनकी फैमिली एक दूसरे से अपने इमोशंस छुपाती थी. 

रिद्धिमा ने कहा- जब मेरे पिता का निधन हुआ तो हमने कभी भी एक दूसरे को अपने इमोशन्स नहीं दिखाए. हम अलग-अलग कमरों में जाकर रोते थे. 

फिर बाहर आकर नॉर्मल एक्ट करने की कोशिश करते थे. लेकिन इस दौरान हम सभी एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं.

रिद्धिमा ने कहा कि कपूर फैमिली शायद ये एक्सप्रेस नहीं करती कि वो क्या फील करती है, लेकिन ऋषि कपूर के जाने से सभी को गहरा सदमा लगा.

रिद्धिमा ने कहा कि वो अपनी मॉम नीतू कपूर को सपोर्ट करती हैं और उनकी मां भी हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं. 

बता दें कि ऋषि कपूर का कैंसर के चलते अप्रैल 2020 में 67 की उम्र में निधन हो गया था. मगर परिवार और फैंस की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे.