25 Feb 2024
Credit: Celebs Instagram
इस हफ्ते इंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी हलचल रही. टीवी से बॉलीवुड गलियारों तक कई सितारों की शादी की शहनाई की गूंज सुनाई दी.
रकुल प्रीत सिंह और दिव्या अग्रवाल अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहीं. उनके फोटोज भी छाए रहे. आइए आपको भी दिखाते हैं इस हफ्ते के वायरल फोटोज...
दिव्या अग्रवाल ने 20 फरवरी को बॉयफ्रेंड अपूर्व संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए साथ जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं. दिव्या के वेडिंग फोटोज खूब वायरल हुए.
शादी में दिव्या को देखकर कई यूजर्स ने दावा किया कि वो प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस के ब्लॉटेड पेट को लोगों ने बेबी बंप बताया.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में ग्रैंड वेडिंग की. कपल की ड्रीमी वेडिंग की फोटोज अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
अरबाज खान और शूरा को आज सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अरबाह अपनी पत्नी संग कार में रोमांटिक होते दिखे. उन्होंने पत्नी को Kiss करके गुड बाय कहा.
हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने छोटे बेटे जेह का तीसरा बर्थडे धूमधाम से मनाया. पार्टी में रणबीर कपूर अपनी लाडली बेटी राहा को गोद में लेकर पहुंचे. राहा की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए.
तलाक के बाद ईशा देओल ने अपनी पहली पोस्ट शेयर की. सनकिस्ड फोटो में ईशा कार में बैठी नजर आईं.
शादी से पहले गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने अपने होने वाले दूल्हे संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की. हालांकि, आरती ने अपने दूल्हे का फेस अब तक रिवील नहीं किया है.
12वीं फेल एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने नन्हे राजकुमार की पहली तस्वीर शेयर की. उन्होंने बेटे की झलक दिखाकर बताया कि उनके बेबी बॉय का नाम वरदान है.
रणबीर कपूर की भांजी समारा हाल ही में अपनी मां रिद्धिमा कपूर के साथ एयरपोर्ट पर दिखीं. समारा ने पैप्स को मुड़-मुड़कर पोज दिए. फैंस उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए.