8 जून 2024
फोटो क्रेडिट: @aalimhakim /इंस्टाग्राम
रणबीर कपूर अक्सर अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं. 'एनिमल' में लंबे बालों के बाद अब रणबीर शॉर्ट हेयरकट में नजर आए हैं.
फेमस सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने रणबीर कपूर को उनका नया लुक दिया है. इसे आलिम के जरिए ही एक्टर ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया.
आलिम हकीम ने रणबीर की फोटोज को शेयर किया, जिनमें एक्टर ब्राउन रोब पहने हुए खड़े हैं. उनकी आंखों पर ब्लैक चश्मा और वो अपने बालों और बेयर चेस्ट को फ्लॉन्ट कर रहे हैं.
एक और फोटो में आलिम, रणबीर की फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं. रणबीर आईने में खुद को देख रहे हैं. उनके कंधे पर बेटी राहा के नाम का टैटू है.
रणबीर साइड से अपने हेयरकट को भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. पीछे आलिम का पोज भी देखने वाला है. इससे पहले रणबीर ने राहा के नाम का टैटू एक टीवी शो में दिखाया था.
रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने क्रिसमस 2023 पर बेटी राहा के चेहरे से पर्दा उठाया था. फैंस राहा की क्यूटनेस पर फिदा हो गए थे.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो रणबीर इन दिनों फिल्म 'रामायण' की शूटिंग कर रहे हैं. डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म में उन्हें भगवान राम के रोल में देखा जाएगा. इसके अलावा उनके पास 'एनिमल पार्क' फिल्म भी है.