'एनिमल' के लिए रणबीर नहीं, ये साउथ सुपरस्टार था पहली चॉइस 

29 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'एनिमल' का टीजर खूब चर्चा में है. ये दिलचस्प टीजर ऑडियंस को ये जानने के लिए बेचैन कर रहा है कि आखिर फिल्म की कहानी क्या है. 

रणबीर की 'एनिमल' का भौकाल 

'एनिमल' के पहले पोस्टर में रणबीर का लुक देखने के बाद से ही लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर बोलने लगे थे. लेकिन ये जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि इस फिल्म के लिए पहली चॉइस रणबीर नहीं थे. 

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने रणबीर से पहले 'एनिमल' का आईडिया तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू के सामने रखा था. लेकिन महेश बाबू ने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया.

रिपोर्ट्स बताती हैं कि महेश बाबू को फिल्म ज्यादा वायलेंस भरी और डार्क लगी, इसलिए उन्होंने इनकार कर दिया. ये अकेली बड़ी फिल्म नहीं है जिसके लिए महेश ने इनकार किया हो. उनकी रिजेक्ट की हुई फिल्में बहुत बड़ी हिट रही हैं.

2005 में तमिल फिल्म 'गजनी' अहले महेश बाबू को ही ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने वायलेंस की वजह से फिल्म नहीं की. इस फिल्म में सूर्या ने लीड रोल किया और बहुत पॉपुलर हुए. इसी 'गजनी' का 2008 में हिंदी रीमेक बना जिसमें आमिर खान हीरो थे. 

पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा' भी पहले महेश बाबू को ऑफर हुई थी. उनके इनकार करने के बाद फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को अप्रोच किया गया. इसके बाद जो हुआ वो तो इतिहास ही है! 

2010 में आई तेलुगू फिल्म 'लीडर' महेश बाबू को ऑफर की गई थी. उनके इनकार करने के बाद इस फिल्म से राणा दग्गुबाती ने डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से अपना नाम बना लिया.

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा की डेब्यू फिल्म 'ये माया चेसावे' (2010) भी महेश को ही ऑफर हुई थी. उनके इनकार के बाद नागा चैतन्य इसमें हीरो बने और इस फिल्म ने लोगों को उनकी एक्टिंग का दम दिखाया. 

2002 में आई तेलुगू फिल्म 'इडियट' महेश बाबू रिजेक्ट कर चुके थे. रवि तेजा इस फिल्म के हीरो बने, और यहां से उनके करियर की दिशा-दशा बदल गई.