11 April 2024
Credit: Instagram
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. रणबीर अपने रोल की तैयारी में बिजी हैं.
खबरें थीं मूवी में रावण का रोल केजीएफ स्टार यश प्ले करेंगे. लेकिन जूम की रिपोर्ट के मुताबिक, यश रावण नहीं बनेंगे.
सूत्रों का कहना है यश ने रावण का रोल करने से मना कर दिया है. वो बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म से जुड़ना चाहते हैं.
मेकर्स उन्हें रावण बनने की 80 करोड़ फीस दे रहे थे. लेकिन उन्होंने ये फीस लेने के बजाय फिल्म को प्रोड्यूसर बनकर जॉइन करने का फैसला किया.
हालांकि यश के रावण न बनने की खबर कितनी सही और कितनी गलत है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन फैंस निराश जरूर हुए हैं.
बात करें रणबीर की तो, इस एपिक सागा के लिए एनिमल स्टार रणबीर ने फीस बढ़ाई है. वो राम बनने के लिए 75 करोड़ ले रहे हैं.
उनकी फीस पहले 70 करोड़ थी. इसे उन्होंने एनिमल के लिए घटाकर 35 करोड़ किया था. अब रामायण को लेकर वो अपने फीस स्लैब में लौट आए हैं.
फिल्म रामायण की बात करें तो ये फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है. फिल्म में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारे दिखेंगे.