गुडन्यूज देंगी आलिया भट्ट? रणबीर ने दिया दूसरी बार पापा बनने का हिंट, बोले- जल्द ही...

21 MARCH

Credit: Instagram

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 2022 में शादी की. इसी साल उनके घर बेटी राहा ने जन्म लिया.

दूसरी बार मां बनेंगी आलिया?

एक्टर अपनी बेटी से बेशुमार प्यार करते हैं. उन्होंने राहा के नाम पर टैटू भी बना रखा है. रणबीर ने हिंट दिया कि वो दूसरा बेबी चाहते हैं.

एक इंटरव्यू में एक्टर से पूछा गया क्या वो जल्द ही एक और नया टैटू बनवाएंगे? उनका जवाब फैंस को खुश करने वाला था.

रणबीर ने हिंट दिया कि वो और बच्चे चाहते हैं. उन्होंने कहा- अभी तो नहीं, लेकिन शायद जल्द ही.

8वां या पता नहीं, मुझे नहीं पता. शायद मेरे बच्चों का नाम होगा. लेकिन अभी मैं कुछ कह नहीं सकता.

रणबीर के इस जवाब के बाद फैंस मानने लगे हैं कि वो और आलिया सेकंड बेबी प्लान कर रहे हैं.

बीते दिनों आलिया ने बताया था कि उन्होंने अभी से अपने दूसरे बच्चे का नाम सोच लिया है. उनके जहन में लड़के नाम का नाम सेव है.

रणबीर और आलिया बॉलीवुड के पावर कपल हैं. उनके बेटी राहा की क्यूटनेस पर फैंस फिदा रहते हैं.