रणबीर कपूर ने बहाया जिम में पसीना, फैंस एक्टर की फिटनेस देख हुए मदहोश

08 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड के 'हार्टथ्रोब' एक्टर रणबीर कपूर इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से एक हैं जिनकी पिछली कुछ फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. 

'हार्टथ्रोब' रणबीर कपूर

रणबीर की पिछली फिल्म 'एनिमल' ने तो 'ए रेटेड' फिल्म होने के बावजूद सबसे ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म से बहुत बड़ा बखेड़ा भी खड़ा हो गया था. लोगों ने उनकी फिल्म पर कई तरह से सवाल उठाए थे.

लेकिन रणबीर को इस सबसे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. उनका मानना है कि वो अपने काम में ध्यान लगाना बेहतर समझते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है जिससे फैंस को उनका कोई अपडेट मिल पाए. 

मगर हाल ही में एक्टर का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर जिम के अंदर काफी तगड़ी ट्रेनिंग करते नजर आए हैं. उनके ट्रेनर ने खुद एक्टर का फोटो शेयर करके लिखा है, 'एयरप्लेन मोड ऑन'.

रणबीर के इस एक लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. वो उनकी फिटनेस देखकर 'तबाही', 'बॉस', 'इनसेन' जैसे कमेंट्स लिख रहे हैं. अब एक्टर अपनी किस फिल्म के लिए इतनी ट्रेनिंग कर रहे हैं ये तो वक्त आने पर पता चल जाएगा. 

इन दिनों रणबीर के सितारे भी चमक रहे हैं. उनके पास इंडस्ट्री के बड़े से बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स का ऑफर है जिसे पूरा करने में वो काफी समय से लगे हुए हैं.

रणबीर की झोली में 'रामायण', 'लव एंड वॉर', 'एनिमल पार्क', 'ब्रह्मास्त्र' और यश राज की बड़ी फिल्मों का प्रोजेक्ट हैं जिसमें से रामायण के पहला पार्ट की शूटिंग वो पूरी कर चुके हैं. 

वो फिलहाल संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग को पूरा करने में जुटे हैं जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी आलिया भट्ट और एक्टर विक्की कौशल भी शामिल हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है.