21 June 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड में स्पोर्ट्स स्टार्स पर बेस्ड बायोपिक बनने का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है. एम एस धोनी, मैरी कॉम, मिल्खा सिंह पर पहले ही बॉयोपिक बन चुकी हैं.
Credit: Credit name
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर कोई बायोपिक बनती है तो कौन सा एक्टर उनके रोल के लिए परफेक्ट होगा?
Credit: Credit name
इस मुश्किल सवाल का जवाब इंडियन क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने दे दिया है.
Credit: Credit name
दरअसल, दिनेश कार्तिक ने हाल ही में Cricbuzz संग बातचीत में अपने कुछ टीम मेट्स की बायोपिक बनने पर राय दी. उनसे पूछा गया कि कौन सा एक्टर विराट कोहली की बायोपिक में बेस्ट होगा?
Credit: Credit name
इसपर दिनेश कार्तिक ने रणबीर कपूर का नाम लिया. उन्होंने कॉन्फिडेंस जताते हुए कहा कि रणबीर में विराट के प्लेइंग स्टाइल को कैप्चर करने की क्षमता है.
Credit: Credit name
वहीं, शिखर धवन की बायोपिक के लिए दिनेश कार्तिक को अक्षय कुमार बेस्ट लगते हैं. उन्होंने कहा कि अक्षय शिखर के रोल में काफी फन एड कर सकते हैं.
Credit: Credit name
हार्दिक पंड्या की बायोपिक के लिए दिनेश कार्तिक ने रणवीर सिंह को चुना. जसप्रीत बुमराह के रोल में कार्तिक, राजकुमार राव को परफेक्ट मानते हैं.
Credit: Credit name
रोहित शर्मा की बायोपिक की बात करें तो दिनेश को साउथ स्टार विजय सेतुपति बेस्ट लगते हैं, क्योंकि वो उनकी तरह फनी और सीरियस दोनों रोल अच्छे से प्ले कर सकते हैं.
Credit: Credit name
रणबीर कपूर की बात करें तो इन दिनों वो 'एनिमल' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. रणबीर के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' भी है. ये फिल्म क्रिसमस 2025 में रिलीज होगी.
Credit: Credit name