थाईलैंड में रोमांटिक हुए रणबीर, पत्नी आलिया को किया Kiss, साथ दिखी बेटी राहा

2 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों परिवार संग थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे हैं. अब आलिया ने अपने खुशनुमा वक्त की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

पत्नी संग रोमांटिक हुए रणबीर

थाईलैंड में आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ-साथ बेटी राहा, सास नीतू कपूर, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और दोस्त अयान मुखर्जी के साथ भी वक्त बिता रही हैं.

आलिया ने रोमांटिक और फन अंदाज में अपने नए साल का स्वागत किया. उन्होंने अब अपनी छुट्टियों की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इनमें उन्हें छोटे-छोटे लम्हों को एन्जॉय करते देखा जा सकता है.

आलिया, पति रणबीर और बेटी राहा के साथ बैठी शांति भरे पल पिता रही हैं. तो वहीं उन्हें साइकिल चलाते भी देखा जा सकता है. एक्ट्रेस अपनी बहन और मां के साथ भी पोज कर रही हैं.

छुट्टियों पर आलिया और रणबीर को भी साथ क्वालिटी टाइम बिताने को मिल रहा है. एक फोटो में एक्टर पत्नी को Kiss करते नजर आ रहे हैं. उनके साथ बेटी राहा भी हैं.

आलिया ने सास नीतू कपूर, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट और ननद रिद्धिमा कपूर संग न्यू ईयर की पार्टी भी की. इसकी झलक भी उन्होंने अपनी पोस्ट में दी है.

पोस्ट के कैप्शन में आलिया ने लिखा, '2025: जहां प्यार ले जाए और बाकी चीजें पीछे-पीछे आएं. सभी को हैप्पी न्यू ईयर.' एक्ट्रेस की ये पोस्ट वायरल हो गई है.