फिर दूल्हा बना कपूर खानदान का बेटा, धूमधाम से निकली बारात, कहा- अच्छा लग रहा है...

14 OCT 2024

Credit: Instagram

कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर फिर दूल्हा बनकर तैयार हुए. उन्हें जिसने भी देखा बस देखता रह गया. 

दूल्हा बने रणबीर

रणबीर की धूमधाम से बारात निकली. उनका वीडियो सामने आया जहां वो विंटेज कार में एकदम एलिगेंट स्टाइल में एंट्री लेते दिखे. 

वैसे रणबीर दूसरी बार दूल्हा तो जरूर बने लेकिन वो असल में शादी नहीं करने जा रहे थे. वो तो एक फैशन शो के लिए रेडी हुए थे.

एक्टर ने डिजाइनर तरुण तहिलियानी की तस्वा फॉल/विंटर शो के बारात टाइटल के लिए रणबीर ने रैम्प वॉक किया. 

रणबीर ने सिल्क आइवरी शेरवानी को मैचिंग चूड़ीदार पायजामा और मोजड़ी के साथ मैच किया था. 

इसी के साथ उन्होंने पगड़ी और दुपट्टे के साथ एक ऑथेंटिक ग्रूम का लुक लिया. मानना पड़ेगा वो बेहद हैंडसम लगे.

इस इवेंट के दौरान रणबीर ने अपनी रियल शादी के बारे में भी बात की और बताया कि उसकी सारी तैयारी पत्नी आलिया भट्ट ने की थी. 

रणबीर ने कहा- मेरी पत्नी ने सब प्लान किया था, मैंने सिर्फ बात मानी. हमारी शादी हमारे घर पर हुई थी. तो इतना मुश्किल नहीं था. 

वो बिल्कुल परफेक्ट मोमेंट था. पर अब इस कलेक्शन में फिर से दूल्हा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है.  

बता दें, रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से अप्रैल 2022 में शादी की थी. कपल एक बेटी राहा के पेरेंट्स हैं.