20 March 2025
Credit: Social Media
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स रणबीर कपूर और आमिर खान के बीच इन दिनों एक जंग छिड़ी हुई है. दोनों एक्टर्स एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
हालांकि ये सबकुछ असली में नहीं हो रहा है. रणबीर और आमिर एक विज्ञापन में साथ नजर आ रहे हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे की टीम को हराने की कोशिश करते नजर आते हैं.
पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई सारी वीडियोज आ गई हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते नजर आ रहे हैं. कभी आमिर रणबीर को 'रणबीर सिंह' बुला रहे हैं, तो कभी रणबीर आमिर की उम्र का मजाक बनाते हैं.
अब रणबीर एक और मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वो क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को कुछ सीखाते और समझाते नजर आते हैं. वो बोलर को आमिर खान के सिर को टारगेट बनाने की बात कहते हैं.
जिसके लिए रणबीर जडेजा से बाउंसर गेंद की प्रैक्टिस करने की सलाह देते हैं. हालांकि जडेजा उन्हें कहते हैं कि वो स्पिनर है और उनकी गेंद की रफ्तार बाउंसर के लिए कम पड़ जाएगी.
तो बोलर की इस बात पर रणबीर का भी मजेदार रिएक्शन आता है. वो आमिर खान की हाइट का मजाक बनाते हुए कहते हैं- अरे, आमिर सर की हाइट भी तो कम है. तुम ये कर सकते हो.
इससे पहले भी रणबीर और आमिर इसी विज्ञापन के ऐड में क्रिकेटर ऋषभ पंत के कारण भिड़ गए थे. तब रणबीर ने आमिर खान के लिए कहा था कि वो साठ की उम्र में सठिया गए हैं, उन्हें रिटायर होने को बोलो.
बात करें रणबीर कपूर के प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द 'रामायण' और 'लव एंड वॉर' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो और भी कई सारी फिल्मों में काम करेंगे.