24 FEB 2025
Credit: Instagram
आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में पूरा कपूर खानदान एक साथ जश्न में डूबा नजर आया. सभी ने अपने खास अंदाज से फैंस का दिल जीता.
मामा की शादी में नीतू कपूर की नातिन समारा साहनी भी खास वजह से चर्चा में रहीं.
दरअसल, आदर की शादी में नीतू कपूर ने बेटी रिद्धिमा और नातिन समारा संग पैप्स को पोज दिए थे. तीन पीढ़ियों को एक फ्रेम में साथ देखना फैंस के लिए भी किसी ट्रीट से कम नहीं था.
लेकिन इस दौरान समारा के बिहेवियर ने कई लोगों को हैरान किया. दरअसल, रिद्धिमा पहले अपनी बेटी समारा संग पैप्स को पोज दे रही थीं. लेकिन जैसे ही उनकी नानी नीतू कपूर आईं तो समारा गुस्से में दिखीं.
समारा हाथ से नानी नीतू को पुश करती नजर आईं. नातिन के बिहेवियर से नीतू एक पल के लिए शॉक्ड होती नजर आईं. लेकिन फिर नीतू ने मुस्कुराकर सिचुएशन को संभाला.
हालांकि, ये वाक्या कैमरों में कैद हो गया. वीडियो देखने के बाद कई लोग हैरान दिखे. वायरल वीडियो पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- आखिर क्या हुआ है, समारा गुस्से में क्यों लग रही हैं? दूसरे ने लिखा-क्या समारा नानी से नाराज हैं? वैसे आपको क्या लगता है?