20 FEB
Credit: Instagram
आराध्या, तैमूर के बाद एक और स्टारकिड का एक्टिंग वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यहां समारा साहनी की बात हो रही है. !
समारा, रिद्धिमा कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की भांजी हैं. मां रिद्धिमा ने इंस्टा स्टोरी पर बेटी की शानदार एक्टिंग की झलक दिखाई है.
समारा ने फ्रेंच प्ले सिंड्रेला में दुष्ट इरादे रखने वाली सौतेली बहन का रोल प्ले किया है. निगेटिव कैरेक्टर को समारा ने बखूबी पकड़ा है.
रोल के लिए समारा की एरोगेंसी और एटीट्यूड उनके किरदार में साफ झलकता है. यूजर्स ने समारा की एक्टिंग की तारीफ की है.
एक फैन का मानना है समारा, करीना कपूर जैसी वाइब दे रही हैं. लाइट पिंक गाउन, ओपन हेयर्स में वो खूबसूरत लगीं.
बेटी की परफॉर्मेंस की झलक दिखाते हुए रिद्धिमा प्राउड फील कर रही हैं. उन्होंने प्ले का वीडियो शेयर कर बेटी को हाईलाइट किया है.
समारा अपने मामू रणबीर कपूर की लाडली हैं. वो कपूर खानदान में सबकी चहेती हैं. सोशल मीडिया पर समारा एक्टिव रहती हैं.
वो पैप्स फ्रेंडली हैं. बीते साल उनका एक वीडियो सामने आया था जहां पैपराजी को एयरपोर्ट पर देखकर वो स्टाइल में पोज देने लगी थीं.