रणबीर ने की आमिर खान का सिर फोड़ने की तैयारी, हाइट का उड़ाया मजाक, Video

21 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर और आमिर खान के बीच इन दिनों जंग देखने को मिल रही है. दोनों एक दूसरे का मजाक बनाते और एक दूसरे को धराशायी करने की कोशिश कर रहे हैं. 

रणबीर-आमिर की जंग

नहीं, नहीं... ऐसा दोनों स्टार्स असल जिंदगी में नहीं बल्कि अपने नए विज्ञापन में कर रहे हैं. IPL 2025 की शुरुआत हो रही है और दोनों अपनी टीम बनाने में लगे हुए हैं.

ऐसे में रणबीर कपूर, आमिर खान का सिर फोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी टीम में रवींद्र जडेजा को लिया है और उन्हें बाउंसर की प्रैक्टिस करने को कह रहे हैं.

जडेजा कहते हैं कि वो स्पिनर हैं, उनकी स्पीड कम हो जाएगी. इसपर रणबीर कहते हैं कि आमिर की हाइट भी तो छोटी है. ऐसे में उनका निशान आमिर के ठीक सिर पर जाकर लगेगा.

वहीं दूसरी तरफ आमिर खान ने सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह संग अपनी टीम बनाई है. सभी रणबीर का विकेट गिरने पर रणबीर के कान के नीचे बजाने की प्लानिंग कर रहे हैं... गाना!

ये विज्ञापन काफी फनी हैं, जिन्होंने यूजर्स का दिल खुश कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल दोनों विज्ञापनों को देख यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

इससे पहले आए एक विज्ञापन में आमिर और रणबीर को एक दूसरे का मजाक बनाते देखा गया था. यूजर्स का कहना है कि वो बार-बार इन वीडियोज को देख रहे हैं और हंस रहे हैं.