28 July 2024
Credit: Ranbir Kapoor
'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर के क्या ही कहने. साल-दो साल में एक फइल्म करते हैं, लेकिन ऐसी करते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई करती है.
रणबीर आजकल नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' पर काम कर रहे हैं. हाल ही में Nikhil Kamath के यूट्यूब चैनल पर उन्होंने इंटरव्यू दिया.
इस कैजुअल इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि जबसे वो पिता बने हैं काफी बदल गए हैं. बेटी राहा की हर छोटी चीज का वो ख्याल रखना जानते हैं.
रणबीर ने कहा- जब मैं पिता बना तो मेरे अंदर कई चीजें खुद बदल गईं. मैं स्मोकिंग का आदि था. पर जब राहा जिंदगी में आई तो मेरी ये बुरी आदत खुद ही मिट गई.
"मैंने स्मोकिंग बिलकुल छोड़ दी. मैं आज बिलकुल स्मोक नहीं करता. यहां तक की सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाता हूं. काफी बदल गया हूं."
बता दें कि वीकेंड ऐसा होता है, जब रणबीर और आलिया, दोनों ही इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि वो राहा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें.
मुंबई में रणबीर, बेटी राहा के साथ स्पॉट हुए. वो अपने डॉग्स के साथ वॉक पर गए. पिता-बेटी की क्यूट बॉन्डिंग पर फैन्स फिदा नजर आए.