रणबीर कपूर के फैंस उनकी फिल्म 'एनिमल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले फिल्म के टीजर ने धूम मचाई. इसके बाद इसका पहला गाना 'हुआ मैं' रिलीज हुआ, जो कि दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रहा.
अब फिल्म का एक और लेटेस्ट ट्रैक सामने आया है. इस गाने के बोल 'सतरंगा' है, जो इंसान के इमोशन्स को बखूबी बयां कर रहा है.
'सतरंगा रे' गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है. ये गाना शादी के बाद कपल के बीच होने वाले तनावों और मतभेदों की गहराइयों को दर्शाता है.
म्यूजिक वीडियो में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
कपल के तौर पर रणबीर-रश्मिका अपनी फीलिंग्स दर्शकों तक पहुंचाते नजर आ रहे हैं.
बता दें 'एनिमल' 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज के लिए तैयार है.
फिल्म में अनिल कपूर, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे शानदार कलाकार अहम भूमिका में हैं.