14 Mar 2025
Credit: Social Media
कुछ महीने पहले आलिया भट्ट ने पैप्स पर नाराजगी व्यक्त की थी. दरअसल, कुछ मीडियाकर्मियों ने आलिया की घर के अंदर बैठे हुए की तस्वीरें क्लिक कर ली थीं.
सोशल मीडिया पर आलिया ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि किसी की प्राइवेसी पर इस तरह अटैक करना गलत है. एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
आलिया ने इस मौके को सभी पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया. साथ में रणबीर कपूर भी नजर आए. इस बात पर मीडिया ने रणबीर से सवाल किया.
रणबीर ने पूरे वाकया पर रिएक्ट करते हुए कहा- आलिया बालकनी में बैठी थी. किसी ने बिल्डिंग में जाकर फोटो क्लिक की थी. वो बहुत गलत बात थी. ऐसे में आलिया ने सोशल मीडिया पर कुछ लिखा था.
"आप घर के अंदर ऐसे शूट नहीं कर सकते. मैं समझता हूं कि हम एक्टर्स हैं, क्योंकि क्यूरिओसिटी रहती है. लेकिन इस तरह क्लिक करना सही नहीं."
"आप सभी लोग रिस्पेक्टेबल हो, लेकिन ये करना गलत है. बाकी बात रही राहा की फोटोज क्लिक करने की तो आप लोग मत किया करो. उसके फेस पर हार्ट इमोजी लगा दिया करो."