'कौन है किशोर कुमार?' पहली मुलाकात में आलिया का रणबीर से सवाल, उड़े होश

25 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रणबीर कपूर बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होंने अपने 17 साल के करियर में कई बढ़िया रोल निभाए है. पत्नी आलिया भट्ट संग उनकी जोड़ी को भी फैंस पसंद करते हैं.

रणबीर ने किया खुलासा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 5 साल डेट करने के बाद अप्रैल 2021 में शादी की थी. दोनों ही एक दूसरे के बारे में बात करने और प्यार जताने में पीछे नहीं रहते हैं.

हालांकि अब रणबीर कपूर ने जो खुलासा पत्नी आलिया भट्ट के बारे में किया है, उसकी वजह से एक्ट्रेस ट्रोल हो रही हैं. रणबीर हाल ही में गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पहुंचे थे.

IFFI में बातचीत के दौरान रणबीर ने बताया कि जब वो आलिया से पहली बार मिले थे, तो एक्ट्रेस को किशोर कुमार कौन हैं नहीं पता था. ये बात जानने के बाद फैंस हैरान हैं.

रणबीर ने बताया, 'जब मेरी आलिया से पहली मुलाकात हुई तब उन्हें किशोर कुमार के बारे में नहीं पता था. उन्होंने मुझसे पूछा था कि किशोर कुमार कौन हैं?' 

'सच कहूं तो ऐसा लगा कि ये बस जीवन का चक्र है. हमें अपनी विरासत को संजोने की जरूरत है. लोगों को भूला दिया जाता है और फिर कोई नया आर्टिस्ट आ जाता है. तो मुझे लगता है कि हमें अपनी जड़ों को याद रखना जरूरी है.'

'न सिर्फ किशोर कुमार, राज कपूर साहब को, कितने ऐसे फिल्म मेकर और आर्टिस्ट हैं जिन्हें हमें हमेशा सेलेब्रेट करना चाहिए. और मैं आईएफएफआई का शुक्रगुजार हूं कि वो ये काम कर रहे हैं.'

 रणबीर कपूर का ये वीडियो वायरल हो गया है. इंटरनेट पर आलिया भट्ट का मजाक उड़ना शुरू हो गया है. यूजर्स का कहना है कि आलिया भट्ट के 'वाइप इट ऑफ' वाले वीडियो का बदला अब रणबीर ने लिया है.

एक यूजर ने लिखा, 'वो आलिया से बदला ले रहे हैं, क्योंकि इंस्टा पर उन्हें बुरा दिखाया था.' दूसरे ने लिखा, 'इन दोनों के बीच कॉम्पिटिशन चल रहा है क्या कि कौन किसको ज्यादा शर्मिंदा करेगा?' 

अगर आपको याद हो तो 2023 में आलिया भट्ट ने खुलासा किया था कि कैसे डेटिंग के दिनों में वो आलिया से अपनी लिपस्टिक हटाने को कहते थे. इसके चलते एक्टर को खूब ट्रोल किया गया था.