28 July 2024
Credit: Social Media
ऋषि कपूर हिंदी सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज सितारे थे, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों के साथ अपने खास अंदाज से भी लोगों का दिल जीता था.
ऋषि कपूर एक शानदार एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन पिता भी थे. वो अपने लाडले बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा से बेशुमार प्यार करते थे.
लेकिन प्यार होने के बावजूद भी रणबीर और ऋषि कपूर के रिश्ते में काफी दूरियां आ गई थीं. रणबीर ने अब लेटेस्ट इंटरव्यू में पिता संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.
Nikhil Kamath के पॉडकास्ट में रणबीर ने बताया कि पिता की लंबी बीमारी और मौत का उनपर गहरा असर हुआ. वो वक्त उनके लिए काफी चैलेंजिंग था.
रणबीर से पूछा गया कि क्या पिता के निधन को लेकर उनके अंदर किसी तरह का कोई गिल्ट है?
रणबीर ने कहा कि उन्हें इसी बात का गिल्ट है कि वो पिता और अपने बीच की दूरी को खत्म नहीं कर सके.
उन्होंने एक इंसीडेंट को याद करते हुए बताया- जब न्यू यॉर्क में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था, तब एक साल हमने साथ में गुजारा था.
वो अक्सर उस बारे में बात करते थे. मैं 45 दिनों तक उनके साथ था. एक दिन वो मेरे पास आए और रोने लगे.
उन्होंने कभी इस तरह की कमजोरी मुझे नहीं दिखाई थी. मेरे लिए वो मोमेंट बहुत ऑकवर्ड था, क्योंकि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे उन्हें पकड़ना चाहिए या फिर गले लगाना चाहिए.
उस वक्त मुझे हमारे बीच की दूरियों का एहसास हुआ. मुझे इस बात का पछतावा है कि मुझमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं हमारे बीच की दूरियों को दूर करके उन्हें गले लगा सकता, प्यार दे पाता.
रणबीर से पूछा गया कि वो अब कौन सी एक विश मांगना चाहेंगे? इसपर उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि मेरे पिता वापस आ जाएं, ताकि मैं उनके साथ ज्यादा वक्त बिता सकूं और उनसे बातें कर सकूं.
ऋषि कपूर की बात करें तो साल 2020 में कैंसर के चलते उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.