Snapinstaapp 95012396 231392384592826 8614845074093090738 n 1080

आखिरी वक्त पिता ऋषि कपूर को गले लगाने से झिझके रणबीर, आज भी है पछतावा, बोले- वो रोने लगे पर...

AT SVG latest 1

28 July 2024

Credit: Social Media

Snapinstaapp 94758973 2540772432905627 558147783936287371 n 1080

ऋषि कपूर हिंदी सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज सितारे थे, जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों के साथ अपने खास अंदाज से भी लोगों का दिल जीता था. 

रणबीर को किस बात का गिल्ट?

Snapinstaapp 94894701 287735845555311 5655086523326267974 n 1080

ऋषि कपूर एक शानदार एक्टर होने के साथ एक बेहतरीन पिता भी थे. वो अपने लाडले बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा से बेशुमार प्यार करते थे. 

Snapinstaapp 95015093 579668025993193 4059548824980348544 n 1080

लेकिन प्यार होने के बावजूद भी रणबीर और ऋषि कपूर के रिश्ते में काफी दूरियां आ गई थीं. रणबीर ने अब लेटेस्ट इंटरव्यू में पिता संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. 

Snapinstaapp 95344237 663003057882772 5281879043077029299 n 1080

Nikhil Kamath के पॉडकास्ट में रणबीर ने बताया कि पिता की लंबी बीमारी और मौत का उनपर गहरा असर हुआ. वो वक्त उनके लिए काफी चैलेंजिंग था. 

Snapinstaapp 95098418 105324557751047 7279383145633802759 n 1080 2

रणबीर से पूछा गया कि क्या पिता के निधन को लेकर उनके अंदर किसी तरह का कोई गिल्ट है?

Snapinstaapp 95264794 684483318980569 2136484184579973745 n 1080

रणबीर ने कहा कि उन्हें इसी बात का गिल्ट है कि वो पिता और अपने बीच की दूरी को खत्म नहीं कर सके. 

Snapinstaapp 95264634 2572834696298362 7272465101111090681 n 1080

उन्होंने एक इंसीडेंट को याद करते हुए बताया- जब न्यू यॉर्क में उनका ट्रीटमेंट चल रहा था, तब एक साल हमने साथ में गुजारा था. 

Snapinstaapp 95085924 697170781086849 6142648291486397908 n 1080 1

वो अक्सर उस बारे में बात करते थे. मैं 45 दिनों तक उनके साथ था. एक दिन वो मेरे पास आए और रोने लगे. 

ranbir kapoor 9

उन्होंने कभी इस तरह की कमजोरी मुझे नहीं दिखाई थी. मेरे लिए वो मोमेंट बहुत ऑकवर्ड था, क्योंकि मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे उन्हें पकड़ना चाहिए या फिर गले लगाना चाहिए.

Snapinstaapp 95806250 533946513978732 1792750607386706054 n 1080

उस वक्त मुझे हमारे बीच की दूरियों का एहसास हुआ. मुझे इस बात का पछतावा है कि मुझमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं हमारे बीच की दूरियों को दूर करके उन्हें गले लगा सकता, प्यार दे पाता. 

Ranbir Kapoor Imran Khan

रणबीर से पूछा गया कि वो अब कौन सी एक विश मांगना चाहेंगे? इसपर उन्होंने कहा- मैं चाहता हूं कि मेरे पिता वापस आ जाएं, ताकि मैं उनके साथ ज्यादा वक्त बिता सकूं और उनसे बातें कर सकूं.

Snapinstaapp 95344237 663003057882772 5281879043077029299 n 1080

ऋषि कपूर की बात करें तो साल 2020 में कैंसर के चलते उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.