आलिया की नीतू कपूर संग होती है लड़ाई? रणबीर ने बताया सास-बहू के रिश्ते का सच

31 July 2024

Credit: Instagram

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बाद हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं. उनकी एक प्यारी सी बेटी राहा है.

कैसा है आलिया-नीतू का रिश्ता

कपल तो खुश है. लेकिन लोगों की ये जानने की इच्छा रहती है कि आलिया का उनकी सास नीतू कपूर संग कैसा रिश्ता है.

अब खुद रणबीर ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने मां नीतू और पत्नी आलिया के बॉन्ड पर निखिल कामत के पॉडकास्ट में बात की.

वो कहते हैं- मेरी मां और आलिया अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. वो एक दूसरे के साथ ईमानदार हैं. आलिया मुझसे ज्यादा मां के साथ ईमानदार हैं.

ये देखकर मुझे खुशी होती है. मैं महिलाओं से घिरा हुआ हूं- मेरी मां, बहन, आलिया और अब मेरी बेटी राहा. ये दुनिया की बेस्ट महिलाएं हैं.

रणबीर ने पत्नी आलिया की तारीफ भी की. उनके मुताबिक, जब पिता ऋषि कपूर बीमार थे, उस वक्त आलिया पिलर की तरह उनके साथ खड़ी थीं.

वो कहते हैं- जब पापा अमेरिका में अस्पताल में भर्ती थे. अगर मैं हॉस्पिटल में रुकता था तो वो भी मेरे साथ रुकती थीं. उन्होंने मेरे लिए काफी कुछ किया है.

रणबीर ने कंफर्म किया कि वो और आलिया साल 2018 में साथ रहने लगे थे. ये उनके डेटिंग पीरियड का पहला साल था.

रणबीर और आलिया ने 2022 में मुंबई स्थित अपने घर पर शादी की थी. दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन के अलावा ऑफस्क्रीन भी हिट है.