1 Jan 2025
Credit: Instagram
नए साल का दुनियाभर के लोगों ने जोरों-शोरों से स्वागत किया. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी परिवार संग नए साल का जश्न मनाया.
कपूर परिवार के न्यू ईयर सेलिब्रेशन से कई फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं.
Credit: Credit name
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के एक वीडियो में रणबीर 5,4,3,2,1 की काउंटिंग के साथ 2025 आने का बेताबी से इंतजार करते दिखे.
Credit: Credit name
12 बजते ही रणबीर इतने एक्साइटेड हो गए कि वो भागते हुए आलिया के पास गए और फिर पत्नी को गले लगाकर उन्हें हैप्पी न्यू ईयर विश किया.
Credit: Credit name
वहीं, रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर नए साल पर पति भरत साहनी संग रोमांटिक होती दिखीं. नए साल के जश्न में पति रिद्धिमा को गाल पर Kiss करते नजर आए.
Credit: Credit name
भरत और रिद्धिमा की रोमांटिक केमिस्ट्री पर फैंस अपना दिल हार बैठे. इसके अलावा रिद्धिमा ने मां नीतू कपूर संग भी कई तस्वीरें शेयर की हैं.
Credit: Credit name
रिद्धिमा भाई रणबीर संग भी पोज देती नजर आईं. उन्होंने भाभी आलिया और भतीजी राहा संग भी तस्वीरें शेयर की हैं.
Credit: Credit name
प्रिंटेड फ्रॉक में नन्ही राहा पापा रणबीर की गोद में नजर आईं. बेटी और पति संग आलिया ने भी हर मोमेंट को एन्जॉय किया. कुल-मिलाकर कपूर परिवार का न्यू ईयर सेलिब्रेशन काफी धांसू रहा.
Credit: Credit name