कब आएगी रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र 2'? एक्टर ने दी अपडेट, बोले- हम बहुत जल्द...

13 March 2025

Credit: Instagram

रणबीर कपूर इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर में से एक हैं. वो एक के बाद एक लगातार बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं. 

कब आएगी रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र 2'?

'रामायण', 'लव एंड वॉर', 'एनिमल' के अलावा उनके पास 'ब्रह्मास्त्र 2' जैसा बड़ा प्रोजेक्ट भी है जिसमें वो नजर आने वाले हैं. 'ब्रह्मास्त्र 2' को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले हैं जो इस समय ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' डायरेक्ट कर रहे हैं.

'ब्रह्मास्त्र' एक ट्रायलॉजी फिल्म है जिसके दूसरे और तीसरे पार्ट कब आएंगे इसके बारे में अब रणबीर ने खुद बताया है. हाल ही में मुंबई में हुई पैपराजी संग बातचीत में रणबीर ने 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' पर खुलकर बात की है. 

रणबीर ने कहा, 'ब्रह्मास्त्र 2 एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे अयान काफी समय से एक सपने जैसा बना रहे हैं. अभी वो वॉर 2 पर काम कर रहे हैं. जैसी ही वो फिल्म रिलीज होगी वो ब्रह्मास्त्र 2 पर काम करना शुरू करेंगे.'

रणबीर ने आगे इस बात को कंफर्म किया है और फैंस को भी विश्वास दिलाया कि 'ब्रह्मास्त्र 2' आने वाली है. उन्होंने कहा, 'ये फिल्म जरूर बनने वाली है. अभी हमने इसके बारे में कुछ ज्यादा अनाउंस नहीं किया है.'

'लेकिन ब्रह्मास्त्र 2 से जुड़ी बहुत सारी मजेदार अनाउंसमेंट्स हैं जो हम बहुत जल्द करने वाले हैं.' रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 में आई थी. 

साल 2023 में अयान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि वो ब्रह्मास्त्र के बाकी दोनों पार्ट्स एकसाथ शूट करेंगे ताकि वो जल्द उन्हें रिलीज कर सकें.

लेकिन अब लगता है कि फिल्म की रिलीज और आगे तक टल सकती है. अयान 'वॉर 2' खत्म होने के बाद ही 'ब्रह्मास्त्र 2' पर काम शुरू करेंगे. क्या आप रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए एक्साइटेड हैं?