पति संग रोमांटिक हुई कपूर खानदान की बेटी, कैमरे पर किया Kiss, बेटी ने बजाई तालियां

15 SEPT

Credit: Social Media

नीतू कपूर की लाडली बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी आज 15 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रिद्धिमा 44 साल की हो गई हैं.

बेटी पर नीतू ने लुटाया प्यार

रिद्धिमा के जन्मदिन पर नीतू कपूर ने अपनी प्रिंसेस को खास अंदाज में विश किया है और उनपर अपना ढेर सारा प्यार लुटाया है.

नीतू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटी रिद्धिमा के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रिद्धिमा केक काटते हुए नजर आ रही हैं. 

जश्न में नीतू कपूर की नातिन समायरा और दामाद भरत साहनी भी खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं.

भारत अपनी डार्लिंग वाइफ के बर्थडे पर उनपर प्यार लुटाते दिखाई दिए. भरत पहले रिद्धिमा को प्यार से केक खिलाते दिखे और फिर उन्हें रोमांटिक अंदाज में Kiss करते हैं. 

 रिद्धिमा और भरत की केमिस्ट्री शानदार है. दोनों के बीच का प्यार देखते ही बनता है. वहीं, समायरा तालियां बजाती नजर आईं.

बेटी, दामाद और नातिन का स्वीट और एडोरेबल वीडियो शेयर करते हुए नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे माई लव.... तुम मेरा सबकुछ हो. तुम्हें ढेर सारा प्यार और दुआएं देती हूं. 

रिद्धिमा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन से अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं. 

रिद्धिमा के फोटो पर आलिया भट्ट ने भी  कमेंट करके अपनी ननद को बर्थडे विश किया है. आलिया ने लिखा- हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल लेडी.