26 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नन्ही परी राहा, अपने घर की दुलारी होने के साथ-साथ फैंस की फेवरेट है. अब बेबी राहा पर उनकी बुआ ऋद्धिमा कपूर साहनी ने प्यार लुटाया है.
रणबीर कपूर की बड़ी बहन और फैशन डिजाइनर ऋद्धिमा कपूर का कहना है कि राहा उनके परिवार में खुशियां लेकर आई हैं और वो एक 'गुड बेबी' हैं.
यूके बेस्ड रेडियो जॉकी अनुष्का अरोड़ा संग बातचीत में ऋद्धिमा कपूर ने कहा, 'वो मुझे बू कहती है. समारा, रणबीर को आरके कहती है. वो उसे ऐसे ही बुलाती है.'
'मैं उसे कहती हूं कि मामू बोला करो या फिर अंकल. लेकिन भाई ने कहा कि वो उसे आरके बोल सकती है. उसी तरह राहा मुझे बू बोलती है. वो बेहद क्यूट है.'
'हम वीडियो कॉल पर बहुत बात करते हैं. मैं दिल्ली में रहती हूं, वो लोग मुंबई में हैं. उसे मेरा डॉग बहुत पसंद है. उसका नाम कीलियन है. राहा उसको किली बू बुलाती है. ये मेरा दिल खुश कर देता है.'
ऋद्धिमा ने आगे कहा, 'वो हमारे परिवार में सबकी तरह थोड़ी-थोड़ी दिखती है. कभी-कभी वो समारा जैसी लगती है. ये अजीब यही क्योंकि समारा मेरे भाई जैसी दिखती है.'
'असल में समारा, मेरे भाई, मेरे पति, मेरी मां और मेरे पिता का मिक्स है. वो मेरे जैसी बिल्कुल नहीं दिखती. राहा आलिया और मेरे डैड जैसी दिखती है. वो क्यूट है. बहुत गुड बेबी है.'
ऋद्धिमा कपूर, बिजनेसमैन भरत साहनी की वाइफ हैं. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम समारा है. जल्द वो शो 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के सीजन 3 में दिखेंगी.