3 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है. दोनों के दो खूबसूरत बच्चे हैं- तैमूर और जहांगीर उर्फ जेह. दोनों को ही फैंस का प्यार मिलता है.
हालांकि अपने शो में करीना ने खुलासा किया था कि दोनों बेटों के जन्म के बाद पति सैफ उनके साथ अस्पताल में एक रात भी नहीं रुके थे. ये बात उन्होंने भाई रणबीर कपूर से कही थी.
करीना के शो के एक एपिसोड में रणबीर कपूर ने शिरकत की थी. उन्होंने बताया था कि आलिया भट्ट ने जब बेटी राहा को जन्म दिया तो वो पत्नी के साथ हफ्तेभर अस्पताल में रुके थे.
रणबीर ने बताया था, 'मैं बहुत अच्छा था, मैं उसके साथ था. मैंने उसकी डिलीवरी से 2-3 महीने पहले ही काम से छुट्टी ले ली थी. मैं अस्पताल में उसके साथ हफ्तेभर तह रहा था.'
इसपर करीना ने रणबीर से कहा था, 'इसका मतलब है कि तुम बहुत अच्छे पति हो. मतलब मुझे ही देख लो, सैफ मेरे साथ एक रात भी अस्पताल में नहीं रुका था.' ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.
सैफ अली खान और करीना कपूर ने साल 2012 में शादी की थी. उनके पहले बेटे तैमूर का जन्म 2016 में हुआ और दूसरे बेटे जेह 2021 में पैदा हुए थे.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अप्रैल 2022 में शादी की थी. नवंबर 2022 में उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ था.