30 April 2024
Credit: Social Media
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को अपनी लाडली बेटी राहा का वेलकम किया था. पेरेंट क्लब में शामिल होकर कपल काफी खुश है.
रणबीर और आलिया दोनों ही अपनी लिटिल प्रिंसेस राहा से बेशुमार प्यार करते हैं. बेटी संग दोनों की बॉन्डिंग शानदार है.
रणबीर-आलिया ने जब से बेटी राहा का फेस रिवील किया है, तब से दोनों अक्सर अपनी प्रिंसेस संग टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई देते हैं. अब लिटिल राहा संग कपल का एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि रणबीर अपनी लाडली राहा को गोद में लिए हुए हैं. फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस और दो चोटियों में राहा सुपर क्यूट लग रही हैं.
पापा की गोद में राहा काफी खुश नजर आ रही हैं. आलिया भी रणबीर और राहा के साथ खड़ी नजर आ रही हैं. बेटी और रणबीर को साथ देखकर आलिया के चेहरे पर भी खुशी देखी जा सकती है.
बता दें कि बेटी राहा संग रणबीर-आलिया का ये अनसीन वीडियो जामनगर का है, जब वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश में शामिल हुए थे.
अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन से कपूर खानदान की लाडली राहा के कई क्यूट फोटो और वीडियोज वायरल हुए थे. फैंस ने राहा पर खूब प्यार लुटाया था.
लेटेस्ट वायरल वीडियो में भी राहा की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- राहा क्यूटेस्ट बेबी है. दूसरे ने लिखा-राहा को देखकर दिल खुश हो जाता है.