11 NOV 2024
Credit: Instagram
रणबीर कपूर कितने संजीदा एक्टर हैं, ये किसी से छुपा नहीं है. रणबीर किसी किरदार में ढलने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
ऐसा ही कुछ रणबीर ने रॉकस्टार फिल्म के कैरेक्टर जॉर्डन के लिए भी किया था. एक्टर ने खुद को पूरी तरह से किरदार में ढालने के लिए लग्जरी छोड़ दी थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर ने रॉकस्टार फिल्म के कुन फाया कुन गाने की शूटिंग से पहले अपने आप को स्प्रिचुअल जोन में डाल दिया था.
एक्टर ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह में दो दिन बिताया था. वो वहां फकीरों की तरह रहे ताकि गाने की शूटिंग से पहले वो उसे पूरी तरह से फील कर सकें.
मोहम्मद बिन तुगलक का 1325 में बनाया गया ये दरगाह रॉकस्टार टीम के लिए बहुत जरूरी था. डायरेक्टर इम्तियाज अली अक्सर यहां पर आते रहते हैं.
हालांकि रणबीर का एक्टिंग को लेकर प्यार यहीं नहीं थमा. उनका कैरेक्टर जॉर्डन फिल्म में पहले जाट फैमिली का जनार्दन होता है.
इसका एक्सेंट पकड़ने के लिए रणबीर ने एक जाट फैमिली के साथ भी कुछ दिन बिताए थे. वो उनके साथ रहे जिससे उनके हावभाव को समझा जा सके.
रणबीर जल्द ही रामायण फिल्म में राम भगवान का किरदार निभाने वाले हैं. इसके लिए भी उन्होंने कई त्याग किए हैं.
एक्टर ने बताया है कि वो नॉन-वेज खाना छोड़ चुके हैं, वहीं उन्होंने शराब पीना भी छोड़ दिया है. जिससे वो इस किरदार के साथ जस्टिस कर सकें.