30 May 2024
Credit: Instagram
पिछले साल रणबीर कपूर ने 'एनिमल' फिल्म से थिएटर्स में नई जान डाल दी थी. फिल्म में उन्होंने डबल रोल के साथ सिनेमाघरों में डबल धमाका किया.
'एनिमल' में उन्हें रणविजय के रोल में खूब पसंद किया गया. उनके दूसरे कैरेक्टर का नाम अजीज हक था.
'एनिमल' के पहले पार्ट में लोगों को अजीज हक की छोटी सी झलक देखने को मिली. फिल्म के दूसरे पार्ट में अजीज हक के किरदार को विस्तार से दिखाया जाएगा.
'एनिमल पार्ट 2' से पहले सोशल मीडिया पर फिल्म की अनसीन फोटोज शेयर की गई हैं, जिसमें एक्टर खून से लथपथ नजर आ रहे हैं.
रणबीर की ये फोटोज सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट Aalim Hakim द्वारा क्लिक की गई हैं. Aalim ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि 'एनिमल के सेट्स से ये फोटोज मैंने क्लिक की हैं.'
'ये अजीज का इंट्रो शूट था. इन पिक्चर्स की बेस्ट बात ये है कि आप इनमें रणबीर की आंखों में इमोशन्स देख सकते हैं. ये फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी.'
'उस दिन ऑफिशियल फोटोग्राफर को किसी वजह से थोड़ा जल्दी जाना था. इसलिये मैंने उनसे कहा कि मुझे फोटोज क्लिक करने दें. एनिमल में रणबीर के किरदार अजीज ने गहरा प्रभाव छोड़ा है.'
रणबीर की तस्वीरें देखकर फैन्स सरप्राइज नजर आ रहे हैं. फैन्स का कहना है कि उन्हें एनिमल पार्क का इंतजार है.
वहीं कई लोगों ने Aalim Hakim को ना सिर्फ अच्छा हेयर स्टाइलिस्ट, बल्कि अच्छे फोटोग्राफर का टैग भी दिया.