कब क्या पहनेगी राहा...रणबीर रखते हैं ख्याल, बाप-बेटी का बॉन्ड देख हैरान होती हैं आलिया

18 JUNE

Credit: Instagram

रणबीर कपूर बेटी राहा के साथ बेहद अच्छा और दोस्ती वाला बॉन्ड शेयर करते हैं. आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया. 

रणबीर-राहा का प्यारा रिश्ता

आलिया ने बताया कि रणबीर कितने अच्छे पिता हैं, दोनों साथ में खूब मस्ती करते हैं. 

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा- ये मेरे लिए सरप्राइजिंग नहीं है, लेकिन अच्छा बहुत लगता है. 

मैं जानती हूं रणबीर कितने अच्छे पिता है. उन दोनों का बॉन्ड एकदम मस्तीभरा है. वो साथ में खूब मौज-मस्ती करते हैं.

वो हमेशा एक-दूसरे को परेशान करते रहते हैं. दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते हैं. उनकी सबसे मजेदार बातचीत होती है. वो एक-दूसरे को हंसाते हैं.

हालांकि रणबीर की एक आदत पर आलिया बेहद सरप्राइज हो गई थीं. एक्टर बेटी के कपड़े तक का ख्याल रखते हैं. 

किसी भी इवेंट में जाने से पहले रणबीर राहा के फैशन का ख्याल रखता है, वो क्या पहनेगी ये तय करता है. 

आलिया बोलीं- वो अलमारी में खोजबीन करता है और उसमें बहुत डीप इंटरेस्ट दिखाता है, सभी चीजों को एक साथ रखता है.

बता दें, आलिया और रणबीर ने अप्रैल 2022 में शादी की थी और इसी साल नवंबर में बेटी राहा का जन्म हुआ था.