कपूर खानदान की बेटी का डेब्यू, रणबीर ने उड़ाया बहन के 'फेक एक्सेंट' का मजाक, बोले- इसके बहकावे...

19 अक्टूबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में कई सारे भाई-बहन हैं, जिन्हें साथ देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. उन्हीं में से एक हैं रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर. रणबीर जहां एक सुपरस्टार हैं वहीं उनकी बहन रिद्धिमा हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रहीं.

रणबीर ने खींची रिद्धिमा की टांग

लेकिन हाल ही में रिद्धिमा ने अपना डिजिटल डेब्यू किया है. वो नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज 'फैब्युलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइफ्स' सीजन 3 में नजर आ रही हैं. रिद्धिमा के डेब्यू पर उनके भाई रणबीर ने उनकी काफी खिंचाई की है. 

दरअसल, रणबीर ने रिद्धिमा के शो में एक कैमियो किया है, जिसमें उन्होंने बहन को लेकर कई बातें की हैं. रणबीर ने कहा- 'इसमें घबराने की क्या बात है? रिद्धिमा मुंहफट है, उसमें कोई फिल्टर नहीं है.'

'वो सबकुछ खराब करने वाली है. वो ऐसी है जो किसी के भी नाक के नीचे से कुछ भी निकालकर ले जाएगी. आपको पता है ये बहुत बड़ी छुपी रुस्तम है. तो, इसके बहकावे या फेक एक्सेंट में मत फंस जाना.'

रणबीर यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने आगे अपनी बहन को टीज करते हुए कहा, 'मुझे तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि रिद्धिमा एक रियलिटी सीरीज कर रही है.'

'पता नहीं लेकिन मुझे बड़ी मिक्स्ड सी फीलिंग आ रही हैं. रिद्धिमा ने अपनी पूरी जिंदगी फिल्मों की तरफ नापसंद की भावना से देखा है.' 

हालांकि, रणबीर ने ये भी कहा कि वो हमेशा अपनी बहन का सपोर्ट करेंगे. 

बात करें सीरीज की तो इसमें बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स की पत्नियां शामिल हैं जो अपनी लग्जरी लाइफ को शो में दिखाती हैं. 

बता दें कि सीजन-3 में नई वाइफ्स की एंट्री हुई है, जिसमें रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी, कल्याणी साहा चावला शामिल हैं. पहले दो सीजन्स की तरह महीप कपूर, भावना पांडे, नीलम कोठारी और सीमा सजदेह भी इसका हिस्सा हैं.