साल 2017 का वो समय याद है, जब फिल्म 'ओके जानू' का पोस्टर रिलीज हुआ था?
दरअसल, इस दौरान आदित्य रॉय कपूर ने ब्राउन कलर की एक टी-शर्ट पहनी थी.
इस टी- शर्ट पर शेर का मुंह बना था जो ग्रे और ब्लू कलर का नजर आया था.
बस यही सेम टी-शर्ट रणबीर कपूर ने 4 मार्च 2023 में पहनी.
एयरपोर्ट से रणबीर कपूर के निकलते हुए की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जैसे ही लोगों की नजर रणबीर की टी-शर्ट पर पड़ी, उन्हें आदित्य का लुक याद आ गया.
आदित्य और रणबीर की टी-शर्ट एकदम सेम नजर आई.
बस फिर देर किस बात की थी, लोगों ने फैशन डिजाइनर्स का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.
सिर्फ इतना ही नहीं रणबीर से भी लोगों ने कहा कि इतने सालों पुराना फैशन क्यों कैरी किया है?
बस फिर देर किस बात की थी, लोगों ने फैशन डिजाइनर्स का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.