सास की बर्थडे पार्टी के बाद गुस्से से तिलमिलाए रणबीर, पैप्स को दिया धक्का, सहमीं आलिया फिर...

26 OCT

Credit: Yogen Shah

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने बीते दिन 25 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर कपूर और भट्ट परिवार एक साथ नजर आया. 

क्यों गुस्सा हुए रणबीर?

सोनी राजदान की बर्थडे पार्टी में दामाद रणबीर कपूर, समधन नीतू कपूर भी शामिल हुईं. लेकिन पार्टी के बाद कुछ ऐसा हुआ कि रणबीर गुस्से से लाल हो गए.

दरअसल, सोनी राजदान के बर्थडे डिनर के बाद जब रणबीर और आलिया परिवार संग वेन्यू से बाहर निकलकर कार की तरफ जाने लगे तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. 

भीड़ देख रणबीर ने एक आदर्श पति की तरह आलिया को प्रोटेक्ट किया. लेकिन चेहरों पर बार-बार पैपराजी के कैमरे और फ्लैश लाइट पड़ने से रणबीर इरिटेट होते नजर आए. 

रणबीर पैप्स पर चिल्लाते हुए बोले- ये कर रहे हो आप लोग? रणबीर फिर अपनी कार के पास खड़े कैमरामैन को हाथ पकड़कर खींचते हुए कार के पास से धक्का देते दिखे. 

लेकिन इन सबके बाद आलिया भट्ट काफी सहमीं नजर आईं. वो चुपचाप कार में जाकर बैठ गईं.

आलिया के एक्सप्रेशंस से साफ पता लग रहा है कि वो काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही हैं.

आलिया-रणबीर को परेशान देखकर कपल के फैंस पैप्स पर गुस्सा हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि स्टार्स के इतने करीब भी नहीं जाना चाहिए कि वो परेशान हो जाएं.