29 APRIL 2024
Credit: Instagram
रणदीप हुड्डा ने पिछले साल नवंबर में एक्ट्रेस लिन लैशराम संग मणिपुर में शादी की थी. दोनों इस रिश्ते में काफी खुश हैं.
कपल को घूमना फिरना बहुत पसंद है. इसलिए इस बार वो एडवेंचर करने मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क घूमने निकले हैं.
रणदीप ने वीडियो शेयर कर लिखा- वाइल्ड वीकेंड होने वाला है. हनीमून डायरीज- जंगल में मंगल.
कान्हा नेशनल पार्क में कपल ने खूब एंजॉय किया. जंगल सफारी के अलावा रणदीप-लिन ने पूल में मस्ती की.
लेक किनारे लंच-ब्रेकफास्ट एंजॉय किया. कपल की साथ में केमिस्ट्री अमेजिंग लगी है. दोनों ने कैंडिड तस्वीरें भी क्लिक कराईं.
कपल के इस हनीमून वीडियो पर फैंस ने प्यार लुटाया है. किसी ने हार्ट तो किसी ने किस इमोजी बनाया है.
29 नवंबर को शादी के बाद कपल हनीमून पर केरल गया था. वहां दोनों ने एक दूसरे के साथ प्यार भले पल बिताए थे.
अब शादी के 5 महीने बाद कपल सेकंड हनीमून एंजॉय कर रहा है. वर्कफ्रंट पर रणदीप की पिछली फिल्म वीर सावरकर थी.