30 NOV 2024
Credit: Instagram
मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी लेडी लव लिन लैशराम की शादी को 1 साल पूरा हो गया है. कपल ने पिछले साल 29 नवंबर को ट्रेडिशनल अंदाज में शादी रचाई थी.
शादी की पहली सालगिरह पर रणदीप हुड्डा ने पत्नी संग लंच डेट एन्जॉय की. दोनों ने एक दूसरे संग इंटीमेट अंदाज में वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की.
रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. फोटोज में दोनों एक दूसरे संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं.
रणदीप और लिन ने एनिवर्सरी लंच डेट पर कई मजेदार डिशेज का लुत्फ उठाया. दोनों ने एक दूसरे संग कई सारी सेल्फी भी लीं.
पत्नी लिन संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा- 1 साल भी हो चुका है. हैप्पी एनिवर्सरी लव.
वहीं, लिन ने भी रणदीप की एक खास फोटो शेयर कर उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी विश की है. फोटो में रणदीप पियानो बजाते नजर आ रहे हैं.
फोटो के साथ लिन ने कैप्शन में लिखा- पियानो लेसन से मेरे क्लासमेट को हैप्पी एनिवर्सरी.
कपल की इंटेंस केमिस्ट्री पर फैंस दिल हार रहे हैं और दोनों को हमेशा ऐसे ही एक दूसरे के साथ खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.