18 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के सबसे डेडीकेटेड एक्टर्स में से एक माने जाने हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी उन्हें खूब तारीफें मिलती हैं.
'सरबजीत' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी फिल्मों में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के बाद अब रणदीप हुड्डा 'जाट' में दमदार अंदाज में नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म में रणदीप, रणतुंगा नाम के विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं. अब सनी देओल जैसे एक्टर के सामने खड़े होने के लिए थोड़ी मेहनत करना तो बनता है. ऐसे में रणदीप हुड्डा ने अपनी काया ही पलट दी है.
रणतुंगा के रोल में ढलने के लिए रणदीप हुड्डा खूब मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने अपने बालों को बढ़ा लिया है. अपनी फिजीक को खूंखार बनाने के लिए भी उन्होंने जोरदार कोशिश की है.
रणतुंगा एक गैंगस्टर है, जिसके रोल में रणदीप हुड्डा धमाल मचाने को तैयार हैं. कहना होगा कि एक्टर की ट्रांसफॉर्मेशन जबरदस्त लग रही है.
फिल्म 'जाट' की बात करें तो ये 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर गोपी चंद ने बनाया है. सनी देओल इसके हीरो हैं.