28 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्टर रणदीप हुड्डा, डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जाट' में सनी देओल के साथ एक जबरदस्त आमना-सामना करने के लिए तैयार हैं.
'जाट' के ट्रेलर में रणदीप हुड्डा के खूंखार रोल को देखकर दर्शकों का दिल दहल गया था. साथ ही उनकी सराहना भी हुई. लेकिन रणदीप के लिए ये सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है.
फिल्म 'जाट' में रणदीप का मुकाबला सनी देओल के साथ होने वाला है. सनी देओल का इस प्रोजेक्ट से जुड़ा होना रणदीप के लिए बहुत बड़ी बात है. एक्टर ने बताया कि वो बचपन में सनी के फैन थे.
रणदीप ने कहा, 'मैं हमेशा से सनी देओल का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. बचपन में हम उनकी जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस, उनकी एनर्जी और उनकी फिटनेस से प्रभावित होते थे.'
'मुझे आज भी याद है कि हम अपने स्कूल हॉस्टल की अलमारी में उनके पोस्टर्स चिपकाते थे और उन्हें देखकर वेट लिफ्टिंग और पुश-अप्स करने के लिए प्रेरित होते थे.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई तो मुझे सबसे ज्यादा इस बात ने उत्साहित किया कि मैं एक अल्ट्रा-माचो एक्शन किरदार निभा रहा हूं और वो भी एक लेजेंडरी कलाकार सनी सर के सामने.'
'उनकी एनर्जी और स्क्रीन पर उनकी तीव्रता के साथ मेल खाना किसी भी एक्टर के लिए एक सपना होता है. वो सच में एक पावरहाउस हैं और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए एक सम्मान और एक चुनौती दोनों है.'
फिल्म 'जाट', सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. इसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच इसमें जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी हैं.