शादी के बाद बदली एक्टर की जिंदगी, छूटी बुरी आदतें, बोला- अब मैं पूरी रात....

16 FEB 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने लेडी लव लिन लैशराम संग नवंबर 2023 में शादी रचाई थी. एक्टर की शादी को करीब डेढ़ साल हो गए हैं.

पत्नी के बारे में क्या बोला एक्टर?

शादी के बाद रणदीप की जिंदगी काफी हद तक बदल गई है. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है. रणदीप का ये भी कहना है कि लिन संग शादी करना उनकी लाइफ का सबसे बेस्ट फैसला है. 

Curly Tales संग बातचीत में पत्नी लिन की तारीफ करते हुए रणदीप ने कहा- मैंने और मेरी फैमिली ने मेरे मैरिज प्लान्स पर गिवअप कर दिया था. लेकिन एक्टर ने कहा कि लिन से मिलने के बाद उनका इरादा बदल गया था.

लिन लैशरम से शादी करने पर रणदीप बोले- लिन संग शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला साबित हुआ है. उन्होंने मुझे शांत किया है.

मैं अब हेल्दी खाने लगा हूं. मैं अब पूरी रात जागता नहीं हूं. पहले मैं जिस वक्त सोता था अब मैं उस टाइम उठता हूं. 

रणदीप ने लिन संग अपनी पहली मुलाकात भी याद की. एक्टर ने बताया कि वो एक प्ले के प्रोडक्शन के दौरान लिन से मिले थे. लेकिन कोविड लॉकडाउन में उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं

एक्टर बोले- कोविड लॉकडाउन हमें और भी ज्यादा करीब लेकर आया. लिन ने मेरे लिए कई सारी डिशेज बनाई थीं. मैं क्रेजी हो गया था, जबकि मैं फूडी भी नहीं हूं. 

लिन ने भी पति रणदीप के बारे में कहा कि उनका प्यार जताने का तरीका काफी अलग है. लिन बोलीं- वो बहुत प्रैक्टिकल हैं. वो गिफ्ट्स या कैंडल लाइट में यकीन नहीं रखते. बल्कि दिन में कभी भी मुझे गले लगा लेते हैं, Kisses करे देते हैं.