29 AUG
Credit: iNSTAGRAM
रणदीप हुड्डा की पत्नी और एक्ट्रेस लिन लैशराम लगातार बॉडीशेम का शिकार होती हैं. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई है.
लिन ने अपना मेकअप कराते हुए वीडियो शेयर किया और महिलाओं के उनके वजन बढ़ने पर क्रिटिसाइज करने के कमेंट्स पर रिएक्ट किया.
लिन ने लिखा- मैं शॉक्ड हूं ये देखकर कि मेरी फीड में औरतें ही मेरे वजन का मजाक उड़ा रही हैं.
मेरा दिल टूट रहा है ये देखकर कि जिन्हें हमारे शरीर और उससे जुड़ी समस्या, चैलेंजेस को समझना चाहिए. वो ही ऐसा कर रही हैं.
लेकिन उन सभी को मैं कह दूं मैं आज भी रैम्प पर, फोटोशूट में तबाही मचा सकती हूं. भले ही मैं ओवरवेट हूं.
और मैं सख्ती से इनकार करती हूं आपकी छोटी सोच और उम्मीदों में फिट होने से. अपनी नेगेटिविटी कहीं और दिखाओ.
मुझे मजबूर मत करो कि मैं ये मान लूं और कहूं कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है- सच है. तो एक दूसरे को सपोर्ट करो और दर्जा ऊंचा करो.
लिन लैशराम और रणदीप हुडा ने साल 2023 में मणिपुरी रीति रिवाज से शादी रचाई थी. कपल फिलहाल अपने हैप्पी स्पेस में है.
लिन मॉडलिंग के अलावा बिजनेवुमन भी हैं. उनका खुद का इको-फ्रेंडली ज्वेलरी ब्रांड है. वो ओम शांति ओम, रंगून जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.