एक्टर रणदीप हुड्डा ने 47 की उम्र में अपनी लेडीलव लिन लैशराम से शादी की. नवंबर 2023 में उनकी ट्रैडिशनल वेडिंग हुई.
हाल ही में कपल को आमिर की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में स्पॉट किया गया. यहां न्यूलीवेड कपल ने स्टाइलिश एंट्री मारी.
लिन ने इंस्टा पर पति रणदीप संग रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. इसका कैप्शन भी एक्ट्रेस ने बड़ा ही नॉटी लिखा है.
वो लिखती हैं- शादी के बाद क्या क्या हुआ?? इसके बाद लिन ने लाफिंग इमोजी बनाई. फिर लिखा- प्यार, लाफ्टर, रिपीट.
लिन की रणदीप संग फोटो जितनी खूबसूरत है, उतना ही मजेदार उनका कैप्शन है. लोग कैप्शन की तारीफ कर रहे हैं.
यूजर्स को लिन और रणदीप की जोड़ी कमाल की लगी है. उनकी दुआ है इनकी जोड़ी यूं ही बनी रहे. इसे किसी की नजर ना लगे.
लिन और रणदीप की ट्रैडिशनल शादी काफी चर्चा में रही थी. उनकी वेडिंग फोटोज को लोगों ने खूबसूरत बताया था.
वर्कफ्रंट पर रणदीप के अपकमिंग प्रोजेक्ट में अनफेयर एंड लवली है. वो मूवी वीर सावरकर, लाल रंग 2 में नजर आएंगे.
लिन को पिछली बार फिल्म जाने जान में देखा गया था. वो ओम शांति ओम, मैरी कॉम, रंगून जैसी मूवीज में काम कर चुकी हैं.