4 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
करीना कपूर और करिश्मा कपूर, बॉलीवुड के फेमस कपल रहे रणधीर कपूर और बबीता की बेटियां हैं. दोनों ही इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. लेकिन इसमें उनकी मां का हाथ ज्यादा रहा है.
इस बात को रणधीर कपूर ने खुद भी एक इंटरव्यू में माना था. उनका कहना था कि वो बहुत बुरे पिता हैं. उनकी बेटियों ने उनकी मदद के बिना इंडस्ट्री में जगह बनाई है.
रेडियो चैनल 92.5 संग कुछ साल पहले रणधीर ने बातचीत की थी. उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी दोनों बेटियों पर गर्व है. उन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई है.'
'हां, उन्हें पूरा सपोर्ट बबीता ने दिया, मैं उनकी मां को इस बात का पूरा क्रेडिट देता हूं, लेकिन उन्होंने बहुत मेहनत की है.' एक्टर ने ये भी कहा था कि उन्होंने कभी अपनी बेटियों को सपोर्ट नहीं किया.
रणधीर ने आगे कहा था, 'जब वो बहुत छोटी थीं मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि वो इतनी बड़ी आर्टिस्ट बनेंगी. मैंने उन्हें वही कहा था जो मेरे पिता (राज कपूर) ने मुझे कहा था.'
''वो करो जो तुम चाहते हो. अगर ये अच्छा प्रोफेशन नहीं होता तो हम भी इसमें न होते. अगर हम खुद ये काम कर रहे हैं तो आपको कैसे मना कर सकते हैं?'
'लेकिन अगर आप ये काम कर रहे हैं तो इसमें बेस्ट रहो. मुझे ये कहते हुए गर्व है कि मेरी बेटियों ने सक्सेस पाने के लिए कड़ी मेहनत की है. और मेरे सपोर्ट के बिना कुछ बनकर दिखाया है.'
रणधीर ने खुद को 'बुरा पिता' बताते हुए कहा था कि वो 'बावले' थे और अपना काम गंभीरता से नहीं लेते थे. खासकर तब जब उनकी उम्र बढ़नी शुरू हो गई थी.
उन्होंने कहा था, 'जिस तरह मैं एक बुरा पिता रहा हूं, लेकिन फिर मैं बावला हूं. सबको पता है मैं थोड़ा-सा पागल हूं. मैं बहुत मेहनत नहीं करना चाहता था.'
'मैं बहुत फिल्मों में काम नहीं करना चाहता था, ऑफर अभी भी आते हैं, लेकिन मैं कुछ साइन नहीं करता. मैंने जिंदगी में कमाया है और अब मेरे बच्चे मुझसे ज्यादा कमाते हैं.'
'तो मैं संतुष्ट हूं. हमारे पास खाना और कपड़े और घर है. हमारे पास सबकुछ है. तो मुझे और क्या ही चाहिए. मैं क्यों इस उम्र में सुबह से रात तक दौड़ लगाता फिरूं?'