RANI 10ITG 1738287493468

सलमान संग नहीं मिला काम, तो रानी चटर्जी ने की बोल्ड फिल्म, बोलीं- बूढ़ी हो जाती...

AT SVG latest 1

31 JAN

Credit: Instagram

RANI 4ITG 1738287483384

रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं. हिंदी मूवीज में वो कम दिखीं. हालांकि उन्हें कई मूवीज के ऑफर आए थे.

रानी का खुलासा

RANI 7ITG 1738287487519

बड़ी फिल्मों के ऑफर छोड़ने के बाद रानी ने एडल्ट मूवी मस्तराम से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई है.

RANI 2ITG 1738287478363

रानी के मुताबिक, उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म नहीं मिली, तो लाइमलाइट में आने के लिए उन्होंने मस्तराम जैसी फिल्म को चुना.

RANI 9ITG 1738287492075

वो कहती हैं- मुझे बॉलीवुड से बहुत ऑफर मिले थे. लेकिन मैंने मस्तराम को चुना. मुझे यारियां में रोल मिला था. मान गए मुगल-ए-आजम ऑफर हुई थी.

RANI 1ITG 1738287476958

''मस्तराम जैसी एरॉटिक मूवी की क्योंकि मुझे लगता था बॉलीवुड में एंट्री के लिए या तो सलमान संग काम करो, या फिर कुछ ऐसा करो जो किसी ने सोचा ना हो.''

RANI 6ITG 1738287486119

''सलमान खान के साथ तो पता नहीं कब फिल्म मिलती, मैं तब तक बूढ़ी हो जाती. इतनी हीरोइनें हैं उनके पास. वो क्या रानी चटर्जी को देखेंगे.''

RANI 8ITG 1738287490737

रानी हिंदी सिनेमा में तो खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन भोजपुरी की वो बड़ी अदाकारा हैं. वो खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रही हैं.