31 JAN
Credit: Instagram
रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हैं. हिंदी मूवीज में वो कम दिखीं. हालांकि उन्हें कई मूवीज के ऑफर आए थे.
बड़ी फिल्मों के ऑफर छोड़ने के बाद रानी ने एडल्ट मूवी मस्तराम से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताई है.
रानी के मुताबिक, उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म नहीं मिली, तो लाइमलाइट में आने के लिए उन्होंने मस्तराम जैसी फिल्म को चुना.
वो कहती हैं- मुझे बॉलीवुड से बहुत ऑफर मिले थे. लेकिन मैंने मस्तराम को चुना. मुझे यारियां में रोल मिला था. मान गए मुगल-ए-आजम ऑफर हुई थी.
''मस्तराम जैसी एरॉटिक मूवी की क्योंकि मुझे लगता था बॉलीवुड में एंट्री के लिए या तो सलमान संग काम करो, या फिर कुछ ऐसा करो जो किसी ने सोचा ना हो.''
''सलमान खान के साथ तो पता नहीं कब फिल्म मिलती, मैं तब तक बूढ़ी हो जाती. इतनी हीरोइनें हैं उनके पास. वो क्या रानी चटर्जी को देखेंगे.''
रानी हिंदी सिनेमा में तो खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन भोजपुरी की वो बड़ी अदाकारा हैं. वो खतरों के खिलाड़ी का भी हिस्सा रही हैं.