22 March 2024
Credit: Instagram
रानी मुखर्जी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रिजर्व हैं. उनकी एक बेटी है, जिसका आज तक एक्ट्रेस ने फेस रिवील नहीं किया है.
कम लोगों को पता होगा कि रानी को दूसरे बच्चे की भी ख्वाहिश थी. वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं. लेकिन उनका मिसकैरिज हो गया था.
रानी ने बताया था कैसे कोविड 19 के दौरान वो 2020 में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थीं. लेकिन 5 महीने की प्रेग्नेंसी में उन्होंने बच्चा खो दिया था.
अब Galatta India से रानी ने कहा- मैंने 7 साल तक दूसरे बेबी की कोशिश की थी. अब मेरी बेटी 8 साल की हो चुकी है.
उसके पैदा होने के बाद से ही मैंने दूसरे बच्चे के लिए ट्राई किया था. मैं प्रेग्नेंट भी हुई लेकिन बच्चे को खो दिया. ये मेरे लिए मुश्किल वक्त था.
रानी ने कहा- ये उम्र नहीं है जहां मैं दूसरा बच्चा करूं. ये दर्दनाक है कि मैं आदिरा को उसका सिबलिंग नहीं दे सकती. ये बात मुझे दुख देती है.
लेकिन मुझे लगता है हमारे पास जो है हमें उसके प्रति आभारी रहना चाहिए. मेरे लिए अदिरा चमत्कारी बच्चा है. उसे पाकर मैं खुश हूं.
कई लोग हैं जो एक बच्चे के लिए तरस रहे हैं. मुश्किल है लेकिन मैं खुद को समझा रही हूं कि अदिरा ही मेरे लिए काफी है.
रानी और आदित्य की शादी 2014 में हुई थी. उनकी 8 साल की बेटी अदिरा है. कपल बच्चे की प्राइवेसी का ख्याल रखता है.