'चलो उठो घर जाओ...', दुर्गा पंडाल में मां पर चिल्लाईं रानी! भीड़ देख बोलीं- अच्छा नहीं लग रहा

13 OCT 2024

Credit: Instagram

दुर्गा पंडाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का खूब चार्म दिखा, बंगाली बाला ने त्योहार में चार चांद लगाए और खूब मस्ती की. 

मां पर गुस्सा हुईं रानी!

लेकिन अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो अपनी मां पर चीखती, उन्हें घर जाने को कहती दिख रही हैं. 

दरअसल, दुर्गा पंडाल में इकट्ठा हुई भारी भीड़ देख रानी को मां के सेहत की चिंता सताने लगी, तो उन्होंने उन्हें जाने के लिए कहा. 

ढोल नगाड़ों की आवाज में रानी ने जोर से बोलते हुए मां को समझाया कि यहां बहुत भीड़ है, मुझे अच्छा नहीं लग रहा है. 

चलो उठो आप और घर जाओ, चलो जल्दी करो. आप अपनी व्हील चेयर पर बैठो और यहां से घर जाओ.

रानी की बात सुनकर मां कृष्णा मुखर्जी अपनी व्हील चेयर पर बैठकर घर निकल जाती हैं. 

रानी का ये वीडियो देख फैंस जहां उन्हें एक प्यारी बेटी बता रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

यूजर्स का कहना है कि कम से कम सबके सामने तो मां से ठीक से बात करनी चाहिए. ऐसे कौन बोलता है. 

बता दें, रानी की मां कृष्णा मुखर्जी एक प्लेबैक सिंगर रह चुकी हैं. उन्होंने कई हिट बंगाली फिल्मों के गाने गाए हैं.