एक्टर संग रेप सीन करने में फूट-फूटकर रोई थीं माधुरी, बोले- मैंने छुआ तक नहीं...

20 मार्च 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

वेटरन एक्टर रंजीत बॉलीवुड के सबसे फेमस विलेन में से एक रहे हैं. 1970 से अभी तक उन्होंने 500 फिल्मों में काम किया है. इसमें से एक 'प्रेम प्रतिज्ञा' थी.

रेप सीन से डरी थीं माधुरी

विलेन का किरदार निभाने वाले रंजीत को अक्सर फिल्मों में रेप और शोषण वाले सीन्स करते देखा जाता था. ऐसा ही कुछ उन्हें माधुरी दीक्षित के साथ 'प्रेम प्रतिज्ञा' में करना था.

अपने नए इंटरव्यू में रंजीत ने बताया कि माधुरी शूट से पहले बेहद डरी हुई थीं. वो फूट-फूटकर रो भी रही थीं. ऐसे में जब एक्टर को इस बारे में पता चला तो उन्होंने माधुरी को दिलासा दिया था.

विक्की लालवानी से बातचीत में रंजीत ने कहा, 'प्रेम प्रतिज्ञा फिल्म का नाम था. माधुरी तब नई आई थीं. मेरी इमेज खूंखार और निर्दयी विलेन की थी. लड़के और लड़कियां मुझसे डरते थे.'

'माधुरी ने मेरे बारे में सुना था और वो पैनिक कर रही थी. हमारा साथ में एक रेप सीन था. वीरू देवगन हमारे फाइट मास्टर थे. सीन ये था कि मुझे हाथ गाड़ी में उनका रेप करना है.'

'मैं दूसरे शूट पर जाने की जल्दी में था और मुझे नहीं पता था कि माधुरी का ये हाल है. मुझे इस बारे में बाद में पता चला. मुझे पता चला कि वो रो रही थीं. मैंने उन्हें दिलासा दिया और कहा- मैं अच्छा आदमी हूं.'

रंजीत ने आगे बताया, 'अंत में वो शूट करने को राजी हो गईं. जब भी हम शूट करते थे. मैं अपने साथी कलाकारों के साथ को-ऑपरेट करता था. सीन हुआ तो लोगों ने ताली बजाई.'

'माधुरी रो रही थीं तो प्रोड्यूसर और बाकी सब उनके पास भागे और उनसे पूछा कि आप ठीक हो? उन्होंने कहा- मुझे कुछ पता ही नहीं चला. उन्होंने मुझे छुआ तक नहीं.'

रंजीत ने कहा कि उन्होंने माधुरी को छुआ नहीं था. उन्होंने बस उन्हें गाड़ी में यहां से वहां घुमाकर टॉर्चर किया था. माधुरी ने खुद एक टीवी शो में भी ये बात बताई थी.