9 DEC
Credit: Instagram
2020 जून में बॉलीवुड ने एक अनमोल सितारा खोया. सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कहा. अपने घर में उन्होंने जान दी.
सुशांत के मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की दुनिया में भूचाल आया. उन्हें मौत का जिम्मेदार ठहराया गया. मामले में उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा.
ऑनलाइन भी रिया को हेट मिला. प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में दिक्कतों से जूझ रहीं रिया ने 2023 में रोडीज की गैंग लीडर बनकर करियर को सेकंड चांस दिया.
शो के होस्ट रणविजय सिंघा का मानना है ये दूसरा चांस रिया डिजर्व करती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया क्यों रोडीज के जज पैनल में रिया का होना जरूरी है, कैसे वो हिम्मत की मिसाल पेश करती हैं.
उन्होंने कहा- कई लोग रिया से रिलेट करेंगे, जो उन हालातों से बाहर निकली हैं जिसे आप और हम सोच भी नहीं सकते. लोग उन्हें पहले ही काफी जज कर चुके हैं.
जिससे रिया प्यार करती है उसे खोया. किसी ने उनके लिए ये नहीं कहा- हे भगवान, उसने किसी को खो दिया है. इसका उल्टा हो रहा था.
इन सभी चीजों से गुजरने के बाद एक इंसान किसी की मुश्किल को पार करने में सक्षम हो जाता है. यही हिम्मत रिया को रोडीज के लिए परफेक्ट बनाती है.
मुझसे ज्यादा चीजों से होकर रिया गुजरी हैं. इससे उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा है. वो जानती हैं वो क्या हैं. खराब हालातों से निकलकर आज वो खड़ी हैं.
नहीं जानता अगर मैं वैसी कंडीशन में होता, उन चीजों से गुजरता तो कितना संभल पाता. रिया अपने एक्सपीरियंस की वजह से रोडीज पहुंची हैं.