12 FEB
Credit: Instagram
रणवीर इलाहबादिया विवादों से घिरे हुए हैं. अश्लील जोक मारने के बाद उनके पॉडकास्ट को भी सेलेब्स बायकॉट करने लगे हैं.
सोशल मीडिया पर रणवीर के पॉडकास्ट के पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं. जहां उन्होंने गेस्ट से अनुचित सवाल पूछे थे.
तब ये सवाल इतने हाईलाइट नहीं हुए थे. लेकिन जबसे ऑडियंस ने उन्हें अश्लील जोक मारते देखा है. उनके पुराने सवालों को इससे रिलेट किया जाने लगा है.
फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के प्रमोशन के वक्त अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ भी रणवीर के पॉडकास्ट में गेस्ट बनकर आए थे.
यहां रणवीर ने अक्षय से टेस्टोस्टेरोन को लेकर सवाल किया था. रणवीर के सवालों का तब खिलाड़ी कुमार ने बैंग ऑन जवाब दिया था.
रणवीर ने अक्षय से कहा था- मुझे लगता है कि सर टेस्टोस्टेरोन का अवतार हैं. आपकी आवाज से ही टेस्टोस्टेरोन निकलकर आता है. कभी-कभी ऐसा लगता है आपके दो नहीं चार हैं.
अक्षय कुमार से ऐसा आपत्तिजनक मजाक करने के लिए कई लोगों ने अब रणवीर को ट्रोल भी किया है. उनके शब्दों पर आपत्ति जताई है.
रणवीर ने एक और सवाल किया था- कभी किसी को पेला है आपने? जिसपर अक्षय ने कहा था- पेला है... इसका क्या मतलब होता है?
''इसके दो मतलब होते हैं. पहले तू फैसला कर कौन सा पेलना बोला है.'' एक्टर का जवाब सुनकर रणवीर जोर से हंसने लगे थे.