11 FEB
Credit: Instagram
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया पर मजाक भारी पड़ गया. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में किए गए उनके जोक्स ने हंगामा मचा रखा है.
रणवीर के खिलाफ एक्शन तेज हो गया है. उनके खिलाफ अलग-अलग जगहों पर FIR दर्ज हुई है. अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं रणवीर के जिस भद्दे जोक पर हंगामा बरपा है वो उनका ओरिजनल नहीं, बल्कि एक इंग्लिश शो से चुराया हुआ है.
सोशल मीडिया पर ओरिजनल शो का वीडियो वायरल हो रहा है. OG Crew’s Truth or Drink नाम का शो है, इसके वायरल एपिसोड को 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया गया था.
ये वीडियो देखने के बाद रणवीर को और आलोचना झेलनी पड़ रही है. क्योंकि यूजर्स का मानना है रणवीर का भद्दा मजाक अचानक से हुई गलती या जुबान का फिसलना नहीं था.
बल्कि सोची समझी प्लानिंग थी. उन्होंने ये अश्लील जोक जानबूझकर मारा था. यूजर्स का कहना है रणवीर की माफी को स्वीकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये जोक जानबूझकर किया गया था.
शख्स ने लिखा- रणवीर ने पूरी स्क्रिप्ट ही उठा ली. रणवीर के खिलाफ लोगों में गुस्सा और बढ़ गया है. पेरेंट्स के इंटीमेट मोमेंट पर सवाल करना उन्हें भारी पड़ गया है.
रणवीर ने मामले को तूल पकड़ता देख माफी भी मांगी. लेकिन लगता है उनका माफीनामा लोगों का गुस्सा शांत करने के लिए काफी नहीं है.
सिंगर बी प्राक ने रणवीर के पॉडकास्ट में जाना कैंसिल कर दिया है. कई बड़े सेलेब्स और यूट्यूबर्स ने रणवीर, समय रैना को निशाने पर लिया है.