क्या ट्रोल‍िंग से इतना परेशान हुए रणवीर? जानें क्या है इस वायरल हो रहे वीड‍ियो का सच

12 FEB

Credit: Instagram

यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया के वल्गर कमेंट ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. मानो ये मुद्दा नेशनल टॉपिक बन चुका है.

क्यों रो पड़े रणवीर?

रणवीर की माफी के बाद भी मामला थमता नहीं दिख रहा है. इस बीच इंटरनेट पर यूट्यूबर का फूट-फूटकर रोते हुए एक वीडियो वायरल है.

इसमें रणवीर कहते हैं- बहुत बुरा लग रहा है. सब काम बंद हो गया है. मुझे गिल्टी महसूस हो रहा है. मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया है.

पूरी टीम को इससे एक्सपोज कर दिया. मुझे ये रोना धोना व्लॉग में नहीं करना है, लेकिन व्लॉग नहीं करेंगे तो वीडियो पोस्ट करने के लिए नहीं होंगे.

लोगों का मानना है लेटेस्ट कंट्रोवर्सी के बाद रणवीर का रोना निकला है. ये पछतावे के आंसू हैं. पर सच ये है कि ये पुराना वीडियो है. 2021 में इसे रणवीर ने पोस्ट किया था.

कोरोना लॉकडाउन में कोविड पॉजिटिव होने के बाद रणवीर ने ये व्लॉग डाला था. अचानक सभी प्रोजेक्ट्स को 14 दिन के लिए रोकने पर वो इमोशनल हुए थे.

तब रणवीर के संक्रमण में आने से उनके कई टीम मेंबर्स को भी कोरोना हो गया था. उन दिनों रणवीर अपनब डेली लाइफ को लेकर व्लॉग बनाते थे.

रणवीर की तरह समय रैना का भी इंटरनेट पर एक पुराना वीडियो वायरल है, जिसमें वो रो रहे हैं. यूजर्स ने इसे लेटेस्ट कंट्रोवर्सी से जोड़ा है. जो कि सच नहीं है.

समय रैना अपने डार्क जोक्स और अब्यूसिव लैंग्वेज के लिए फेमस हैं. उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट में गेस्ट बनकर आना रणवीर को भारी पड़ गया.